नवीन शिशु वाटिका का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
प्रयागराज नवीन शिशु वाटिका का वार्षिक उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जिसमें नटराज नृत्य, प्ले , ग्रुप डांस,गिद्दा और बहुत सी रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज की एकता भार्गव मुख्य अतिथि रही |इस अवसर पर एस के पी सोसाइटी की अध्यक्षा मीरा खन्ना, टैगोर पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर आरके टंडन ,प्रबंधक अमित खन्ना , सचिव रोहित खन्ना, श्रीमती मीना टंडन , श्रीमती गार्गी खन्ना, धीरज खन्ना जी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका श्रीमती शबिहा रिजवी ने सबका स्वागत किया । इस अवसर अंजू, पूजा गिनी, समर, निकिता, रागिनी, अनीता, रितु, विशाखा, आंचल आदि उपस्थित रहे।