आजादी का अमृत महोत्सव, पर रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर किया कार्यक्रम का आयोजन
आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाया जा रहा वीडियो वॉल से सुसज्जित ट्रक प्रचार –प्रसार हेतु बमरौली व मनोरी स्टेशन पर पंहुचा । इस वीडियो वॉल युक्त ट्र्क से रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों, रेलवे सुरक्षा बल अमृत गीत, सुरक्षा/संरक्षा जागरूकता, स्वच्छता जागरूकता आदि के बारे मे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बताते हुए राष्ट्र भक्ति की भावना को प्रसारित किया जा रहा है । अमृत गीत को एकत्रित आम जनता द्वारा सराहा गया|
इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल आगरा द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जूही, घाटमपुर तथा ग्वालियर स्टेशनों पर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया ।
भीमसेन, उरई एवं आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों को जल सेवा प्रदान की गई तथा रेल सुरक्षा बल आगरा द्वारा सरोज देवी पुत्री जगन प्रसाद रावत निवासी आगरा व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नेपाल सिंह के सुपुत्र श्री विक्रम सिंह को सम्मानित किया गया।