ओम संस्था के द्वारा कुम्भ श्रद्धालुओं के लिए चलाया गया भंडारा
प्रयागराज रविवार संगम स्नान करने के बाद लौटते हुए श्रद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था की गई सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई देने लगी.पानी चाय बिस्कुट रस्क प्रसाद के रूप में दिया गया यह सारी व्यवस्था ओम संस्था द्वारा किया गया है 14 जनवरी से लेकर अब तक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा लगातार कर रही है मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्था की गईगौरीशंकर वर्मा अनूप केशरवानी अकरम शगुन महेंद्र चौरसिया विवेक शर्मा नीरज साहू अजय राठौर विजय चौरसिया भरत कनौजिया गोपाल मिश्रा आकाश चौरसिया ऋषभ यादवआदि व्यापारियों ने सहयोग व कार सेवा की।