प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी समिति का 7 सीट पर चुनाव हुआ सम्पन्न
जिसमे भारतीय जनता पार्टी के 4 प्रत्याशी मा० पार्षद पूजा कक्कड़, रोमा भारती, रुचि गुप्ता एवं रोचक दरबारी, समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी रमीज अहसान एवं नेम यादव तथा कांग्रेस पार्टी के 1 प्रत्याशी रंजन कुमार ने, कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया , जिसके क्रम में नगर निगम प्रयागराज की इतिहास में दूसरी बार निर्विरोध प्रत्याशी विजयी हुए । मा0 महापौर ने कहा- नगर निगम प्रयागराज इतिहास में दूसरी बार हुआ है कि सभी का कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध विजय हुए और सभी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और शहर के विकास के लिए सभी सम्मानीय सदस्य निष्ठा से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे और नगर निगम प्रयागराज को नंबर वन बनाने में अपना सहयोग देंगे ।
सभी सम्मानित पार्षदगण ने कहा कि नगर निगम प्रयागराज के इतिहास में श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज नेतृत्व में यह इतिहासिक कार्य हुआ है जिसका सम्पूर्ण श्रेय आपको जाता है ।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, महामंत्री रमेश पासी एवं रवि केसरवानी, उपाध्यक्ष राजू पाठक, काशीक्षेत्र सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पूर्व काशीक्षेत्र सदस्य गौरव मिश्रा, महामंत्री रामजी मिश्रा, रितेश शुक्ला, रजत दुबे, नीरज टण्डन, अभिषेक पाण्डेय, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मा० पार्षद ओ.पी. द्विवेदी, नीलम यादव, कुसुमलता, जगमोहन गुप्ता, दीपक कुशवाहा, शिव कुमार, साहिल अरोरा, अनूप मिश्रा, सबीना सिद्दीकी, नन्द लाल, बबलू सोनकर, , मोइनुद्दीन, स्नेहलता उपाध्याय, रंजीव निषाद, अशोक सिंह, गौसिया समद, रतन दीक्षित, जयेन्द्र सरोज, अजय यादव, मुकुंद तिवारी, मो० आज़म, मो० आज़ाद, कमलेश सिंह, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा व छेदी लाल आदि लोग उपस्थित रहे ।।