पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने मनाया होलीकोत्सव

प्रयागराज. बेसिक जूनियर हाई स्कूल , राजरूपपुर में प्रयागराज में पूनम संत महिला एवं विकास समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम संत के द्वारा होली के पावन अवसर पर श्री राधा नील बिहारी जी ( युगल जोड़ी सरकार – राधा कृष्ण जी ) के छप्पन भोग ( मिष्ठान ) और सुप्रसिद्ध भजन गायक विशाल प्रभु के द्वारा संकीर्तन की प्रस्तुति का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विशाल प्रभु ने होली के भजन के साथ ही हरे कृष्ण हरे रामा महामन्त्र से पूरे प्रांगण को भक्तिमय कर दिया । इसके साथ ही सभी उपस्थित माताओ और भाइयो- बहनों ने भजन पर सुंदर नृत्य किया । राधा नील बिहारी जी के साथ सभी ने पुष्पों के साथ होली खेली और एक दूसरे पर भी पुष्प डालकर खूब आनंद लिया ।सभी भक्तों को बहुत रस मिला आज के आनंद पूर्ण होली उत्सव एवं छप्पन भोग के माध्यम से । इसके साथ भोग प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर एस वर्मा , राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश , राष्ट्रीय सचिव अभिषेक संत , प्रदेश अध्यक्ष अर्चना मौर्य, प्रदेश सह संयोजिका संस्कृति सृष्टि कुमारी , रति आर्या, रेखा देवी , सटीकता देवी , सीता देवी , माया देवी , आदि ने युगल जोड़ी सरकार की आरती उतारी एवं राधा नील बिहारी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
