Monday, July 28Ujala LIve News
Shadow

बुरी शक्तियों पर विजय का पाव पर्व- मिसेज एशिया विजयता सचदेवा

Ujala Live

बुरी शक्तियों पर विजय का पाव पर्व- मिसेज एशिया विजयता सचदेवा

होली भारत के सबसे प्रमुख और हर्षोल्लाह से भरे त्यौहार में से एक- मिसेज एशिया विजयता सचदेवा

वाराणसी में बड़े धूमधाम से होली मनाई जा रही है। विदेशी पर्यटकों ने जमकर रंग-गुलाल खेला। होरी खेले मसाने…गाने पर युवतियों ने डांस किया। गोदौलिया चौराहे पर कपड़ा फाड़ होली खेली जा रही है। DJ पर जमकर डांस कर रहे हैं।
84 गंगा घाटों पर देसी और विदेशी पर्यटक भी होली खेल रहे। काशी में होली की सुबह मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ को गुलाल और अबीर लगाया गया। सबसे ज्यादा होली का खुमार वाराणसी के गंगा घाट पर दिखाई दे रहा।
ऐसे में वाराणसी से रहने वाली मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कहा कि रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है और पवित्र शहर वाराणसी में यह पिछले दो दशकों से यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए एक अनूठा सांस्कृतिक अनुभव बन गया है। होली भारत के सबसे प्रमुख और हर्षोल्लास से भरे त्योहारों में से एक है, जिसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है. यह न केवल धार्मिक और पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से भी इसका विशेष महत्व है.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें