प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर बनने वाली अवधी फीचर कुम्भ का संगम का होगा मुहूर्त फीचर फिल्म कुंभ का संगम में दिखेगा पूरा प्रयागराज
प्रयागराज.मधुबाला फिल्म की बैनर तले बनने वाली अवधि फीचर फिल्म कुंभ का संगम का मुहूर्त आज प्रयागराज के डॉ प्रीती हॉस्पिटल झूसी में होगा.फ़िल्म का मुहूर्त पी ए सी के आईजी राजीव नारायण मिश्रा करेंगे.शहर
की सूची क्षेत्र में होगा इस फिल्म के कलाकार मुंबई तथा प्रयागराज के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है।
फिल्म के निर्माता आलोक मालवीय एवं सह निर्माता डॉ अमित त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फिल्म में एक नव युवक के नास्तिक से आस्तिक बनने की कहानी है एक नव युवक संगम जो नास्तिक रहता है फिर प्रेम में पड़कर आस्तिक बन जाता है। इस फिल्म की शूटिंग प्रयागराज एवं आस पास के क्षेत्रों में 27 मार्च से शुरू होगा। फिल्म मुहूर्त सुबह 9 बजे डॉ प्रीति हॉस्पिटल झूंसी प्रयागराज में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर महानिरीक्षक पी ए सी राजीव नारायण मिश्र, निषादराज के वंशज डॉ बी के कश्यप तथा प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस फिल्म के निर्देशक अनिल कुमार उपाध्याय हैं जिन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों का सफल निर्देशन किया है। इस फिल्म में नायक संगम का अभिनय अंशुमान सिंह राजपूत तथा नायिका प्रिया का अभिनय ऋचा दीक्षित कर रही हैं। इस फिल्म के नायक और नायिका कई सुपर हिट फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
खास बात यह है कि अवधी फीचर फिल्म कुंभ का संगम में पूरा प्रयागराज और आस पास का क्षेत्र दिखेगा। फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से पूरी टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है और शूटिंग के लोकेशन को देखकर तयारी का जायजा लिया।इस फ़िल्म में प्रयागराज के कई मनमोहक दृश्य दिखाई देंगे. फ़िल्म में प्रयागराज के कई दृश्य दिखाई देंगे.