Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

नए सत्र की नई शुरुआत और शिक्षण के क्षेत्र में नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत की सेंट जोजफ कॉलेज ने

नए सत्र की नई शुरुआत और शिक्षण के क्षेत्र में नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत की सेंट जोजफ कॉलेज ने

 

प्रयागराज. नए सत्र की नई शुरुआत और शिक्षण के क्षेत्र में नई डिजिटल क्रांति के द्वारा प्रयागराज शहर में पहला कदम बढ़ाते हुए एक बार फिर सेंट जोसफ कॉलेज ने अपने प्रसिद्धी का परचम लहराया l
आज दिनांक 01.04.25 को विधालय के होगन हॉल में डिजिटल बोर्ड से सम्बंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधालय के प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डिसिल्वा ने टीचमिटं- एक्स (Teachmint -X Interactive Smart Board) के प्रस्ताव को पारित करते हुए विद्यालय की हर कक्षा में इस डिजिटल डिवाइस को स्थापित करवाया । श्री प्रवीन शर्मा एवं उनके सहयोगी श्री फहीन जी ने विस्तार पूर्वक इस डिजिटल डिवाइस के प्रयोग को समझाया । उन्होंने इसके विशिष्ट गुणों को जैसे – शिक्षा प्रबंधन प्रणाली, उपस्थिति प्रबंधन , लाइव कक्षाएंँ एवं रिकॉर्डिंग की सुविधा एवं निरीक्षण की सुविधा, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता जैसे कई अन्य उपयोगी फीचर्स की व्याख्या की। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों को भी इसके प्रयोग का अभ्यास करवाया ताकि शिक्षक सही तथा समुचित रूप से इस डिजिटल डिवाइस का प्रयोग अपने शिक्षण कार्य में कर सके। प्रधानाचार्य रेव०फादर वाल्टर डिसिल्वा ने उजाला लाइव के साथ हुए अपने साक्षात्कार में इस डिजिटल डिवाइस की खूबियों का वर्णन करते हुए कहा कि यह डिवाइस जटिल शैक्षिक अवधारणाओं को समझने तथा समझाने में एक नई क्रांति है ।और उन्होंने कहा कि यह डिवाइस शिक्षकों तथा छात्रों को डिजिटल युग में आगे बढ़ने का एक सशक्त माध्यम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *