Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

व्यापरीयों की समस्या पर व्यापारियों ने की विस्तृत चर्चा, समाधान भी सुझाये

व्यापरीयों की समस्या पर व्यापारियों ने की विस्तृत चर्चा, समाधान भी सुझाये

प्रयागराज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक होटल यश पदम मे महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे प्रमुख रूप से निम्न समस्याओ पर चर्चा हुई.
चौक और अगल बगल की बाजार मे पार्किंग का ना होना बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसका सबसे बड़ा असर दुकानदार पर पड़ता है ग्राहक इतने जाम मे नहीं जाना पसंद करता है और ऑन लाइन की तरफ कन्वर्ट हो जाता है अगर यही पार्किंग स्वरुपरानी पार्क,मोती पार्क अजंता पार्क मे मल्टीलेबल पार्किंग बना दिया जाए तथा एंग्लो बंगाली का मैदान के कुछ हिस्सों मे चौक जाने वाली चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग यूज़ कर ली जाय तो समस्या का कुछ समाधान हो सकता है.
अग्रसेन चौराहा का भी सुन्दरीकरण होना चाहिए शहर मे बहुत सारे चौराहे का काफ़ी सुन्दरीकारण हुआ परन्तु पुराने शहर के किसी भी चौराहा का सौंदर्यरीकरण नहीं हुआ अग्रसेन चौराहा को भी लाइट लगा कर एवम भव्य स्वरुप होना चाहिए
इ रिक्शा पुराने शहर के लिए काफ़ी समस्या बनती जा रही है कळर कोड के लेकर भी महाकुम्भ से पहले काफ़ी मीटिंग हुई परन्तु अभि तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है अगर ट्रैफिक पुलिस की संख्या चौक बाजार मे बड़ा दिया जय तो ये इ रिक्शा वाली जहा कही जाम नहीं लगा पाएंगे.
नैनी जाने के लिए नय पूल के आस पास एवम बाई तरफ इतनी जायदा संख्या मे बस सवारी भरने के लिए रहती है की उस एरिया मे जायदातर जाम लगा रहता है गर्मियों मे तो आम पब्लिक का जाम से तबियत भी ख़राब हो जाता है इसको भी वहा से हटाना चाहिए.
महाकुम्भ के दौरान काफ़ी मात्रा मे ग्रीनरी की गए थे नवाब युसूफ रोड एयर पोर्ट की तरफ झूसी नैनी अरेल सभी जगह पेड़ पैधो की रखरखाव ना होने की वजह से सब ग्रेनरी ख़राब हो रही है साथ ही नवाब युसूफ रोड पर गड़िया इतनी जायदा खड़ी रहती है की हमेशा जाम जगा रहता है इस पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
साथ ही भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रयागराज ने अग्रवाल समाज के चुनाव मे मुरारी लाल अग्रवाल एवम डॉक्टर नीरज अग्रवाल की टीम को पूरा समर्थन दिया है. साथ ही उम्मीद की है की भविष्य मे ये टीम व्यापार मण्डल के साथ रह कर व्यापारी हित मे काम करेंगी

इन सभी समस्याओ को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सारे सम्बंधित प्रसाशन की अधिकारीओ से एवम महापौर से मिलकर अवगत करेयगे साथ ही इसकी प्रतिलिपि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को भी भेजेंगे.
बैठक मे वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल मुरारी लाल अग्रवाल महेंद्र गोयल पियूष पांडे विकास वैश्य अग्रवाल राजीव अग्रवाल एडवोकेट मनोज गोस्वामी हर्ष जायसवाल अनुपम अग्रवाल मोहित अग्रवाल दीपक अग्रवाल अंशुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *