रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड की वार्षिक मीट संपन्न

प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड की वार्षिक मीट होटल नवीन कंटिनेंटल मे रखी गयी, इस मीटिंग OCV मे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, Rtn. परितोष बजाज और अन्य पदाधिकारी ने सिरकत की और इस क्लब की सेक्रेटारी Rtn. संकेत अग्रवाल ने वार्षिक रिपोर्ट का लेका जोखा देते हुए कहा की हमने इतिहास और विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ मे प्रयागराज कॉटज के माध्यम से देश विदेश से आये रोटारियों की सेवा और सत्कार किया! और अपने वलब की लिए और वुमन हेल्थ एंड HYGINE के लिए जो भी फण्ड जनरटे किया है उसे जनकल्याण मे लगाया जायेगा! अध्यक्ष वैभव गोयल ने बताया की इस पुरे साल कैसे हमरे वलब मेंबर्स ने हममे सपोर्ट किया और विश्व कल्याण की लिए हमरा रोटरी क्लब प्रतिबद्ध है!इस मीटिंग मे IPP ईशान अग्रवाल, रोहित अग्रवाल अस्तित्व, अभिषेक, अविरल, आयुष,पंकज जैन, पूनम रे,एशा,रीतू सुरेका,जुही, इशानी, रिया, अकस्या, शिखर,आदि शामिल रहे!
