प्रोफ़ेशनल इंजीनियर वेल्फेयर सोसाइटी, प्रयागराज का वार्षिक समारोह 15 जून को
प्रयागराज प्रोफ़ेशनल इंजीनियर वेल्फेयर सोसाइटी, प्रयागराज का वार्षिक समारोह 15 जून 2025 को प्रातःहोटल कान्हा श्याम, सिविल लाइन, प्रयागराज में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. एक के वर्मा, सदस्य यूपीएससी तथा विशिष्ट अतिथि श्री शिवशंकर सिंह मोटिवेशन वक्ता रहेंगे। दिन का कार्यक्रम पूर्णतया तकनीकी जानकारी का होगा जिसमें हमारे इंजीनियर ग्रीनहाउस व संसटेनेबल कंस्ट्रक्शन के साथ ही सोलर ऊर्जा व जल संरक्षण के बेहतर लाभ पर विचार रखेंगे। कार्यक्रम में इटोस एलिवेटर, हिंद एलिवेटर, प्रिज्म सीमेंट, भाग्य लक्ष्मी रेडी मिक्स कांक्रीट, ग्रीन प्लाई, डालमिया सीमेंट, श्री महावीर प्लाइवुड, ओपस पेंट, सेरा सेनीटरी, श्याम स्टील, आदि कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। साथ ही संस्था के सभी इंजिनियर एवं कॉरपोरेट जगत के डेलीगेट्स भी मौजूद होंगे। शाम का कार्यक्रम सायं 6.30 से पुनः आरंभ होगा जिसके मुख्य अतिथि माननीय उमेश चंद्र गणेश केशरवानी, मेयर प्रयागराज होंगे तथा विशिष्ट अतिथि विधायक श्री हर्ष वर्धन बाजपेई, नगर उत्तरी होंगे। आयोजन का मुख्य आकर्षण ईंस्कान के सांकृतिक कार्यक्रम एवं शुरुआत संस्था के बच्चों का राष्ट्रभक्ति नाट्य मंचन रहेगा। समारोह में संस्था के इंजिनियर परिवार सहित उपस्थित रहेंगे साथ ही आयोजन के लिए विज्ञापनदाता एवं भवन सामग्री के डिस्ट्रीब्यूटर्स भी रहेंगे संस्था के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता श्री मनीष कुमार घोष एवं संचालन सचिव विवेक कुमार गुप्ता करेंगे । उक्त जानकारी इंजी. मनीष कुमार घोष, अध्यक्ष, प्रोफेशनल इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन, प्रयागराज
एवं इंजी. विवेक कुमार गुप्ता, सचिव प्रोफेशनल इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन, प्रयागराज ने संयुक्त रूप से दी।