अथर्वन फाउंडेशन की पहली आम सभा संपन्न
प्रयागराज अथर्वन फाउंडेशन संस्था ने प्रयागराज स्थित , AMA परिसर के धन्वंतरि सभागार में, 2025-26 की प्रथम आम सभा का अयोजन किया
संस्था अध्यक्ष बी सी मिश्रा जी ने संस्था को गत 22 मई 2025 विश्व जैव विधितिता दिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित होने पर सदस्यों के मध्य हर्ष जताया एवं प्रशस्ति पत्र का अवलोकन किया ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र सिंह ने किया एवं उन्होंने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में ,मुख्यमंत्री सम्मान के लिए प्रदेश की 6 संस्था एवं प्रयागराज की मात्रा एक संस्था अथर्वन फाउंडेशन चयनित एवं सम्मानित हुई , उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष मॉनसून सीजन में 5100 फ़लदार एवं छायादार वृक्षारोपण का लक्ष्य संस्था ने रखा है , पिछले वर्ष संस्था ने 2600 वृक्षारोपण किया था जिसमें से लगभग 1800 वृक्ष ही जीवित हैं, जो वृक्ष सूख गए हैं उनकी भरपाई भी हम इस वर्ष करेंगे।
वित्त सचिव डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा ने संस्था के पिछले वर्ष का वित्तीय विश्लेषण विस्तार से प्रस्तुत किया ।
संस्था सचिव डॉ कंचन मिश्रा ने , वृक्षों की अंधाधुंध कटाई एवं वृक्षारोपण के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। यह भी बताया कि संस्था न सिर्फ प्रयागराज में बल्कि आसपास के क्षेत्र में एवं अन्य जिलों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उन्होंने ने बताया कि संस्था सदस्यों ने इस वर्ष, वृक्षारोपण के अलावा ,प्रदूषण, पॉलिथीन फ्री प्रयागराज , जल संचय, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, गंगा प्रदूषण, विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम जैसे नो प्लास्टिक यूज़ , लेस जंक फूड , गर्ल चाइल्ड हेल्थ अवेयरनेस , हेल्थ कैम्प ,अंडर प्रिविलेज़्ड चाइल्ड केअर जैसे अनेक कार्यक्रमों पर अपने सुझाव दिए एवं उनके चरणबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तार से योजना बनाई।
संस्था उपाध्यक्ष डॉ रश्मि भार्गव ने नए सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य, श्रीमती किरण कोचर ,डॉ अरुण कांत, डॉ सरिता श्रीवास्तव , डॉ समीर भार्गव, डॉ अलका दास, डॉ उमा जैसवाल, डॉ सुमन दुबे, जितेंद्र तिवारी, मोहिता त्रिपाठी, नीलम भूषण, सुषमा सिंह,आशा सिंह,नीलम पांडे,डॉ अलका श्रीवास्तव ,अल्पना सिंह, कल्पना जायसवाल , सुरेश कुमार तिवारी,श्री श्याम दुबे, हरि विजय कुशवाहा, हेमंत कुमार, जितेंद्र मिश्रा , एडवोकेट अंकित पाठक एवं अन्य सक्रिय सदस्य गणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।