वात्सल्य हॉस्पिटल में 800 ग्राम वज़न वाले नवजात ने 50 दिन तक NICU में जिंदगी की जंग जीतकर पाया नया जीवन

प्रयागराज। वात्सल्य हॉस्पिटल ने एक और चमत्कारिक उपलब्धि हासिल की है। मात्र 800 ग्राम वज़न के साथ जन्मे एक नवजात शिशु को हॉस्पिटल के NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती किया गया था, जहाँ लगभग 50 दिनों की गहन चिकित्सा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में अब वह पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौट चुका है।
यह बच्चा जन्म से ही अत्यधिक कमजोर था और उसे विशेष निगरानी की आवश्यकता थी। NICU टीम ने अपनी निपुणता, समर्पण और अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से इस बच्चे को नया जीवन दिया। 50 दिन की कठिन यात्रा के बाद, आज यह नवजात पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक *डॉ कीर्तिका अग्रवाल, डॉ नीरज अग्रवाल* के कुशल निर्देशन में डॉ भरत शर्मा एवं *नीयोनेटोलॉजी टीम* के प्रयासों को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रेरणा है, बल्कि उन माता-पिता के लिए भी आशा की किरण है, जिनके नवजात शिशु जन्म के समय जोखिम में होते हैं।
*वात्सल्य हॉस्पिटल – जहाँ हर साँस की कीमत है।*
