“काम कम, केक ज्यादा: लखनऊ GST कार्यालय बना जन्मदिन सेलिब्रेशन हॉल!”

रिपोर्ट – कुलदीप शुक्ला*
*लखनऊ —* उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित GST कार्यालय इन दिनों टैक्स नहीं, केक काटने के लिए ज्यादा मशहूर हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, यहाँ सरकारी फाइलों से ज्यादा केक के डिब्बे खुलते हैं, और अधिकारी ‘वर्कलोड’ से ज्यादा ‘बर्थडे मोड’ में रहते हैं।
एक अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हमारे यहाँ हर हफ्ते कोई न कोई जन्मदिन जरूर होता है। अब आप ही सोचिए, अगर हर सोमवार गुलाब जामुन और हर शुक्रवार समोसे हों, तो काम कैसे होगा?”
जनता सवाल कर रही है कि क्या टैक्सपेयर का पैसा अब ऑफिस पार्टी में उड़ाया जाएगा? और अगर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो GST की फुलफॉर्म कहीं “गिव समोसे टाइम” न बन जाए!
🎯 *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन*
माननीय मुख्यमंत्री जी, लखनऊ GST कार्यालय में मनमानी और मस्ती चरम पर है। कृपया इस मामले का सख्ती से संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि सरकारी दफ्तरों में जन्मदिन नहीं, जिम्मेदारी मनाई जाए।
