राजऋषि पखवाड़ा दिवस-6:
सिदरा मोंटेस्सारी स्कूल नुरुलरोड व देव पब्लिक स्कूल हनुमान गढ़ी मौआईमा में रचनात्मक प्रतियोगिताएं सम्पन्

प्रयागराज. राजऋषि पुरुषोत्तम दास टंडन जयंती पखवाड़ा के छठवें दिवस पर सिदरा मोंटेस्सारी स्कूल, नुरुल रोड एवं देव पब्लिक स्कूल, हनुमान गढ़ी मौआईमा में बच्चों की ड्राइंग, मेहंदी तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं,
साथ ही ग्रेंड फिनाले मे जाने हेतु बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति देकर अपने ऑडिसन से जूरी मेंबर्स क़ो खड़े होकर उनका उत्साह वर्धन,कराने क़ो मजबूर कर वावाही अर्जित की,
आज डांस का ओड़िशन गोल्डन नर्सरी स्कूल व डॉ कौशल कान्वेंट स्कूल मे सम्पन हुआ,
कार्यक्रम में छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और अपने क़ो सर्वश्रेष्ठ दिखाने के साथ रचनात्मक विचारों, राष्ट्रीय चेतना तथा कलात्मकता को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए हिंदी, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस सफल आयोजन में विद्यालयों की ओर से विशेष सहयोग रहा,
साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय युवा खत्री समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण बहल जी के निर्देशन मे संस्था के बृजेश मेहरोत्रा,आनंद जी टंडन (पप्पन भईया), डॉ नीता सेठ साहू,श्रीमती रूचि सेठ,श्रीमती मंजूषा सिंह, श्रीमती नीलम बहल, रिजवाना तब्बसुम, निखत बेगम,श्रीमती निशा कौशल, पूजा श्रीवास्तव,अंकिता कौशल,मुदित खत्री,जी का विशेष सहयोग व साथ राहा.
