अखिल भारतीय युवा खत्री समाज द्वारा राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन के सिद्धांतों को जीवित रखने हेतु पखवाड़े के 5वें दिन विविध विद्यालयों में रचनात्मक प्रतियोगिताएं सम्पन्न

प्रयागराज
अखिल भारतीय युवा खत्री समाज (रजि.) दिल्ली द्वारा भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे राजर्षि पखवाड़ा के पाचवे दिन आज कल्याणी कान्वेंट स्कूल, गोल्डन नर्सरी स्कूल, दरियाबाद एवं वृंदाकरात स्कूल, कटघर में मेहंदी, ड्राइंग, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण बहल के निर्देशन मे समाज के पदाधिकारी श्री ब्रजेश मेहरोत्रा,आनंद जी टंडन (पप्पन जी) एवं श्री बृजेश सिड़ाना (बिट्टू भाई)डॉ नीता सेठ साहू, श्रीमती निशा कौशल, पूजा श्रीवास्तव,अनु अग्रवाल,तान्या चतुर्वेदी,निखहत बेगम,श्रीमती मंजूषा सिंह,रिजवाना तबस्सुम, मनीष कपूर,यश कुमार,के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
विद्यालय प्रबंधकगण, प्रधानाचार्य व शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक व बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर विद्यालयों की अध्यापिकाओं व शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “बच्चों को संस्कारों, भाषायी गर्व एवं रचनात्मकता से जोड़ने वाला यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है।”
प्रतियोगिताओं का उद्देश्य:बच्चों की प्रतिभा को उभारना एवं निखारना
बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें पारंपरिक व आधुनिक कला में प्रवीण बनाना
हिन्दी व संस्कृत जैसी मातृ भाषाओं के प्रति बच्चों में चेतना जागृत करना,
यह संदेश देना कि – इन भाषाओं के माध्यम से ही भारत पुनः विश्वगुरु बन सकता है।
शब्दों में नहीं, संस्कारों में बसी राष्ट्रभाषा हिन्दी,
और वेदों की आत्मा संस्कृत – यही हैं भारत का आत्मबल।
अखिल भारतीय युवा खत्री समाज का संस्था का “उद्देश्य” अंतिम पंक्ति के उस बच्चे तक पहुँचना चाहती है, जिसकी प्रतिभा अब तक कहीं दब सी गई थी।”
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
