Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

शिवकुटी के मेले में उमड़ी आस्था की भीड़

शिवकुटी के मेले में उमड़ी आस्था की भीड़

 

प्रयागराज शुक्रवार को शिव कुटी का मेला सूरजकुंड से लेकर जॉनसेन गंज चौराहे तक लगा।
शिव कुटी मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है जो मुख्य रूप से प्रयागराज के निकट स्थित शिव कुटी में आयोजित होता है जिसमें बुद्धेश्वर महादेव और कोटेश्वर महादेव जैसे शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठान किए जाते हैं।
मुख्य रूप से शिवकुटी का मेला तेलियरगंज में लगता है लेकिन सूरजकुंड में शिव मंदिर होने के कारण यहां भी शिव कुटी का मेला लगता है महिलाएं सुबह से शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का भव्य श्रृंगार रुद्राभिषेक आरती ग्यारह हजार दीपों से और सूर्य देवता का पूजन अर्चन भी किया जाता है जो भक्तों की आस्था को और गहराता है।
मेले में तरह-तरह के खाने-पीने के स्टाल लगे हुए थे महिलाएं चाट और फास्ट फ्रूट पर विशेष ध्यान दे रही थी वही बच्चे गुब्बारे खिलौने खरीद रहे थे बच्चों के खेलने के लिए लकड़ी के फर्नीचर बच्चों को विशेष आकर्षित कर रहे थे हुलसा बेलना भगवान को विराजमान करने के लिए मंदिर मेज कुर्सी की खूब खरीदारी हो रही थी खाजा बुंदिया अनरसे भी खूब बिके बच्चे अपने मनपसंद के झूले पर एंजॉय कर रहे थे। पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी नेम यादव गौरी शंकर वर्मा बड़ा ताजिया कमेटी के सचिव इमरान खान सुशांत केसरवानी मूसाब खान अकरम शगुन आदि समाजसेवी मेले में शामिल हुए कोतवाली सूरजकुंड की पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *