राजापुर के गंगानगर क्षेत्र में 500 से अधिक घर जलमग्न,
NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान तक पहुँच गया है।
शहर के कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका राजापुर का गंगानगर क्षेत्र बताया जा रहा है, जहां करीब 500 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है और हजारों लोग फंसे हुए हैं।
बचाव कार्य में तेजी लाते हुए NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। सैकड़ों लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और यह कार्य लगातार जारी है। जिला प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित इलाकों में की जा रही है।
