- बैंक खुद पहुंचा स्वयं सहायता समुह के घर

संगम नगरी प्रयागराज के बड़ौदा यू पी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी 87 शाखाओं द्वारा कुल 246 स्वयं सहायता समूह (NRLM) को रिकॉर्ड रु दो करोड़ के ऋण एक दिन में वितरित किए,इस विशेष अभियान के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का मुख्य उद्देश्य है,
उक्त अभियान के अंतर्गत शाखा गडैया कलां, उरुवा, अकोढा, करनाईपूर द्वारा क्रमश 17,13,11 तथा 11 समूहों को ऋण प्रदान किया गया. क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक तथा कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक राम प्रसाद द्वारा उपरोक्त सभी शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन तथा सम्मान करते हुए क्षेत्र की अन्य बैंको से भी इसी प्रकार का अभियान आयोजित करने का आह्वान किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक राम प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष रॉय, अंजनी सिंह ,अंकित श्रीवास्तव आदि का अभूतपूर्व योगदान रहा।
