रैगिंग शिक्षा जगत का अभिशाप-पंकज जायसवाल

प्रयागराज आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में एंटी रैगिंग डे के अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग शिक्षा जगत का अभिशाप है। इसकी छाया भी हमें अपने ऊपर नहीं पड़ने देनी है। हमारे नवागत जो बहने हैं उन्हें उनका प्रेम से स्वागत करें और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर उन्हें एक अच्छा वातावरण हम सबको प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी तथा चीफ डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया, स्वागत प्रोफेसर अर्चना पाठक व धन्यवाद डॉ० ममता गुप्ता जी ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर इभा सिरोठिया प्रोफेसर, अंजू श्रीवास्तव, डॉ० मुदिता, डॉ० सब्यसाची, डॉ० अमित पाण्डेय, डॉ० हेमलता, डॉ भारती सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
