रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन

प्रयागराज. सेवा और मानवता के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए रोटरी प्रयागराज संगम ने आज गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद माताओं के लिए पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित पोषण उपलब्ध कराकर उनके और उनके शिशुओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना था।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने कहा कि “एक स्वस्थ समाज की नींव, स्वस्थ माताओं और बच्चों से ही रखी जाती है। रोटरी हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करता आया है।”
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉक्टर मधुश्री दास ने किया। वितरण में प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री, अनाज, दालें, सूखा दूध, पोषक बिस्किट, आयरन एवं फोलिक एसिड युक्त पूरक खाद्य पदार्थ शामिल थे।
कार्यक्रम में क्लब के तरफ से नेहा चौहान, एकता जायसवाल, स्वाति निरखी, डॉक्टर मधुश्री, सचिव सचिन उपाध्याय, अरविंद शुक्ला सहित तमाम सदस्यों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए रोटरी परिवार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन नेहा चौहान ने आए हुए सभी मेहमानों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि रोटरी प्रयागराज संगम आगे भी इसी प्रकार समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में सार्थक कार्य करता रहेगा।
