23 व 24 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर, चश्मा वितरण भी होगा

प्रयागराज,
सक्षम एवं हुडसा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर तथा चश्मा वितरण का आयोजन आगामी 23 और 24 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।
यह शिविर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन, दादूपुर, रीवा रोड, नैनी, प्रयागराज परिसर में आयोजित होगा।
उद्घाटन एवं पंजीकरण शनिवार, 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवारजनों व शुभचिंतकों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चश्मा वितरण का लाभ उठाएं।
यह जानकारी डॉ. मणि शंकर द्विवेदी, शिविर संयोजक एवं हुडसा के सचिव, ने दी।
