आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में छात्र परिषद का हुआ गठन

प्रयागराज युवा देश की रीढ़ है, जिसके कंधे पर देश का भविष्य टिका है,स्वतंत्रता के पूर्व एवं स्वतंत्रता के पश्चात भारत में जितने भी सामाजिक परिवर्तन हुए ,उनमें छात्र/छात्राओं की बहुत अहम भूमिका रही
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज के कर्मठ प्रबंधक, हम सब की प्रेरणा स्रोत पंकज जायसवाल के संरक्षण एवं प्रधानाचार्या नीना प्रजापति के दिशा- निर्देशन से छात्र परिषद का गठन किया गया। छात्र परिषद, छात्रों का एक संगठन है ,जो स्कूल या कॉलेज के छात्रों के प्रतिनिधित्व के लिए बनाया जाता है।
छात्र परिषद छात्रों को विभिन्न पदों पर कार्य करने ,परियोजनाओं का आयोजन करने और छात्रों के मुद्दों को उठाने के माध्यम से नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।
कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं का बैज-अलंकरण कर उनको उनके कार्यों से अवगत कराया गया।
कोमल केसरवानी को विद्यालय का कैप्टन एवं जिज्ञासा जायसवाल एवं ऐश्वर्या वैश्य को विद्यालय का वाईस कैप्टन नियुक्त किया गया। छात्र परिषद का कार्य विद्यालय में अनुशासनात्मक कार्यों के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को यथासंभव सुविधा सहायता एवं सेवाएं प्रदान करना है। छात्र परिषद की सभी छात्राओं को यह शपथ दिलाई गई कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ करेगी तथा अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेंगी ।
प्रबंधक पंकज जायसवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र परिषद केवल छात्र संगठन नहीं बल्कि यह देश का उज्जवल भविष्य है। आज के युवाओं के चरित्र निर्माण का आधार है। यह घने अंधेरे में आती रोशनी की किरण है। विद्यालय की सभी छात्राओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देगी।
प्रधानाचार्या नीना प्रजापति ने कहा कि छात्र शक्ति ,समाज को सुधारने और उसे मजबूत करने वाली घटकों में से एक है। आप सभी छात्राओं से यही अपेक्षा की जाती है कि आप अपनी शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग करेंगी एवं विद्यालय के अनुशासनात्मक एवं कार्यात्मक सभी कार्यों में हिस्सा लेंगी ।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्रीमती आशा श्रीवास्तव, ,ऋतु अरोरा ,वंदिता अस्थाना, ,सलोनी अग्रवाल, रैंहा इदरीश, विभा सिंह, , रूपा गुप्ता, सीमा पांडे,रंजना पांडे, नीलम श्रीवास्तव, कुसुम लता, विनीता सिंह शारदा कुमारीआदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
