समदारिया स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज समदारिया स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों को नमन करते हुए बच्चों को देशभक्ति, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी संबोधन दिया।
मुख्य अतिथि योगेश शुक्ल ने कहा कि देश के भविष्य निर्माण में शिक्षा और संस्कार की महत्वपूर्ण भूमिका है, और बच्चों को देशप्रेम व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि दिनेश तिवारी ने राष्ट्रीय आंदोलन के विविध पक्षों की विस्तार से चर्चा की वहीं अधिवक्ता विनय शुक्ल ने वर्तमान भारत की चुनौतियों पर प्रकाश डाला l
इस अवसर पर बच्चों ने गीत, नृत्य और नाट्य मंचन प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। प्रिंसिपल कादंबरी द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा हुडसा की संरक्षक डॉ बबली द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया l
समारोह का संयोजन हुडसा के सचिव डॉ मणि शंकर द्विवेदी ने तथा संचालन करन सिंह ने किया l इस अवसर पर रूपा चतुर्वेदी, प्रभु सिंह, पंकज सिंह, नैंसी यादव, शुभम सिंह, गुंजा सिंह, विनोदिनी श्रीवास्तव , लेविन , शरफ, विनोद यादव, राजेश, दिलीप, धर्मेंद्र यादव आदि लोग शामिल रहे l
