“79वें स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने बिखेरी देशभक्ति की अनुपम छटा”

प्रयागराज 15 अगस्त 1947 का ऐतिहासिक दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सैकड़ों वर्षों की तपस्या, बलिदान और अटूट संकल्प का प्रतीक है। इसी पवित्र भावना को हृदय में संजोए, सेंट पीटर्स एकेडमी विद्यालय के पावन प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस असीम उत्साह, उमंग और देशप्रेम की भावना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री अब्दुल रफीक जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर इस अवसर को और भी गरिमामय बनाया गया। विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं ने तिरंगे को गर्व के साथ लहराते हुए, मातृभूमि के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण की भावना को सामूहिक राष्ट्रगान के स्वरों में अभिव्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी अनुपम प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छात्र/छात्राओं ने रंग-बिरंगे पिरामिड बनाकर भारत माता का सुंदर चिंत्रांकन किया और मातृभूमि की रक्षा का दृढ संकल्प दोहराया। इसके साथ ही, हिन्दी और अंग्रेजी में ओजस्वी भाषण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित नाटक, ‘नन्हा-मुन्ना राही हूँ जय हो, और देश रंगीला जैसे देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों के हृदय में देशप्रेम की ज्वाला प्रज्ज्वलित कर दी। बच्चों की यह जीवंत और मनोरम प्रस्तुति समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
इनवेस्टर सेरेमनी जिसमें हेडगर्ल अनुष्का यादव कक्षा 12 (बायोग्रुप) एवं हेड ब्याय गौतम केसरवानी कक्षा 12 (गणित ग्रुप) तथा इसी क्रम में और भी पदाधिकारी क्रमशः हाउस कैप्टन, मार्शल तथा इंचार्जज को शपथ दिलया गया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अब्दुल रफीक जी ने अपने उद्बोधन में कहा, ‘राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए प्रत्येक नागरिक का शिक्षित, नैतिक और संकल्पित होना अनिवार्य है। हर हृदय में भाईचारे और पवित्रता की भावना का होना अति आवश्यक है, क्योंकि एकता ही स्वदेश प्रेम की सच्ची अभिव्यक्ति है। उनके प्रेरणादायी शब्दों ने सभी में देश सेवा की भावना को और प्रबल किया।
अन्त में, मिष्ठान वितरण के साथ इस गरिमामय समारोह का समापन हुआ, जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता के गौरव को स्मरण कराने वाला था, बल्कि भावी पीढ़ी में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रज्ज्वलित करने वाला भी सिद्ध हुआ।
‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई’
