श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यायासियों ने श्रृंग्वेरपुर में “निषादराज वाटिका” का किया अवलोकन

श्रृंग्वेरपुर, प्रयागराज, प्रभु श्रीराम के बालसखा निषादराज गुह्य के राज्य में श्रृंग्वेरपुर में स्थित निषादराज गुह्य के वंशज डॉ०बी०के०कश्यप “निषाद” के द्वारा स्थापित “निषादराज वाटिका” का अवलोकन करने हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से धनंजय पाठक ,प्रभारी सीता रसोई अंगद टीला,आनंद प्रकाश शुक्ला पूर्व सहप्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्रांत, व्यवस्थापक सीता रसोई अंगद टीला अयोध्या से आनन्द भाई शुक्ला द्वारा किया गया।
धनंजय पाठक ने बताया कि, निषादराज वाटिका के मनहर दर्शनों के पश्चात् अंतस में राम युग की परिकल्पना सृजित हो गई, उन्होंने कहा कि, माँ गंगा के सुरम्य तट स्थित श्रृंग्वेरपुर में वाटिका की स्थापना कर निषादराज गुह्य के वंशज ने “श्रीराम वन पथ गमन मार्ग” को यथार्थ में सृजित कर तीर्थाटन को नवीन उत्कर्ष प्रदान किया है जो प्रशंसनीय और सनातन धर्म के अनुकूल भी है।
आनंद प्रकाश शुक्ला ने वाटिका भ्रमण के पश्चात् मुक्त कंठ से निषादराज वंशज की प्रशंसा करते हुए बताया कि श्रृंग्वेरपुर वह पावन स्थल है जहाँ प्रभु श्रीराम व सखा निषादराज की मित्रता का यश मानस में वर्णित होते हुए विश्व के प्रत्येक सनातन धर्मी के मानसिक पटल पर यशो स्थान स्थापित हो गया है।
“निषादराज गुह्य वाटिका” दर्शनों के पश्चात् प्रभु श्रीराम व बालसखा निषादराज गुह्य की भेंट स्थली अतिथियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवनिर्मित निषादराज उद्यान का भ्रमण करते हुए यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसा करते हुए निर्माण व विकास कार्यो की सराहना की साथ ही केवट मन्दिर व माता शांता के मन्दिरों मे जा कर दर्शन लाभ सहित माँ की महाआरती करते हुए आनन्द की अनुभूति प्राप्त किया ।
संपूर्ण दर्शन भ्रमण कार्यक्रम में श्रृंग्वेरपुर पीठाधीश्वर श्रीमजद्गुरू रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने श्रृंग्वेरपुर के प्राचीनतम युग के साथ साथ निषादराज गुह्य के वंशज डॉ०बी०के०कश्यप निषाद के श्रृंग्वेरपुर के नवनिर्माण में दिए गए योगदान को विस्तारित कर बताया।
जय श्रीराम सेवा समिति व श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के संस्थापक अध्यक्ष तथा ग्राम बिजुलीपुर के पूर्व प्रधान संजय तिवारी ने तीर्थयात्रियों का अभिनंदन अंगवस्त्र व पुष्प हार से करते हुए श्रृंग्वेरपुर के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम में साध्वी स्वामी योगमाता, स्वामी प्रकाशानंद, वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजुल शर्मा, वाटिका संरक्षक आकाश निषाद सहित श्रृंग्वेरपुर के गणमान्यजनों की महनीय उपस्थिति रही है।
