प्रयागराज के “होटल कान्हा श्याम “में* मडलं का अधिष्ठापन समारोह बहुत ही भव्यता के साथ हुआ संपन्न

प्रयागराज उक्त समारोह में मुख्य अतिथि एवं अधिष्ठापन अधिकारी *पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल जी* पूर्व मंडला अध्यक्ष* लायन चैतन्य पंड्या अधिष्ठापन चेयरपर्सन और पूर्व मंडला अध्यक्ष B M सिंह,
डॉ आर के एस चौहान , पुष्पा स्वरूप, हरीश अग्रवाल जी उपस्थित रहे
*मंडल के सभी सभी लायन सदस्य साक्षी बने अपने लोकप्रिय मडंलाध्यक्ष लायन डॉ अर्पण धर दुबे जी व उनकी टीम के अधिष्ठापित होने का।*
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में लायन सदस्यों में वृद्धि एवं आपसी सहयोग से सेवा कार्यों पर जोर दिया एवं वर्तमान लायंस इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष A P Singh जी के मिशन 15 लाख पर विशेष ध्यान देने को कहा । इस तहत जिन क्लबों ने 15 अगस्त तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए नए सदस्यों को जोड़ा उन क्लबों के अधिकारियों को पुरस्कृत किया।
मंडला अध्यक्ष ने भी सदस्यता वृद्धि एव chilhood कैंसर में सहायता एवं नशा मुक्ति पर विश्व जोर दिया ।
कार्यक्रम में मंडल के सम्माननीय रीज़न जोन चेयरपर्सन एवं वरिष्ठ लायंस अधिकारी उपस्थित थे ।
विशेष रूप से मंडल सचिव मनोज खत्री, मंडल कोषाध्यक्ष डॉ एस के शुक्ला, धीरेन्द्र मिश्रा, अनूप सिंह, संतोष तिवारी, इंजीनियर सुरेंद्र राम, डॉ कुदरतुल्ला, नाजिम आदि उपस्थित रहे।
