वरिष्ठ प्रेस छायाकार जितेन्द्र प्रकाश द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर श्री परमेश्वर दयाल ग्रामोद्योग विकास एवं सेवा संस्थान द्वारा वरिष्ठ प्रेस छायाकार जितेन्द्र प्रकाश द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज ने दीप जला कर किया , उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति फोटोग्राफी कर रहे । सब के हाथों मै मोबाइल कैमरा है हमारे बच्चे भी कहते है कि पापा लाइए में आप की फोटोह खींच दे रहा हूं । विशिष्ट अतिथि श्री सुदेश शर्मा, निर्देशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र ने कहा कि एक फोटोग्राफर कैसे कम समय मे कलात्मक फोटोग्राफी को आपने कैमरे मै कैद करते है वाकई बेजोड़ है। अध्यक्षता कर रहे श्री शिव राम गुप्ता समाजसेवी ने कहा कि इस तरह की तस्वीर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिलाके प्रति काफी क्रेज बढ़ गया है । इस अवसर पर श्री मनीष कुमार वर्मा , मनोज कुमार सिंह, दिलीप सिंह, राजीव मिश्रा, सिखा खन्ना ,विकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह , कमल रस्तोगी, पवन गुप्ता को शाल और पुष्प देकर सम्मानित किया। सी ए अनिल गुप्ता ने मोमेंटो और शल से जिलाधिकारी महोदय का सम्मान किया । मनोज सिंह और जितेन्द्र प्रकाश ने सुदेश शर्मा जिनको मोमिनों और शल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रकाश एवं धनबाद सी ए अनिल गुप्ता ने किया ने किया । इस अवसर पर रजत शर्मा, वीरेंद्र प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा, अमित मालवीया, रहमानी, रागनी सिंह, मुकुंद तिवारी, मानी मोहन त्रिपाठी,पवन श्रीवास्तव, अनुप्रिया शर्मा, डाक्टर पंकज गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र, संजय बनवधा, भीम सिंह यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। यह छायाचित्र प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी लोगों के लिए रहेगी l
