शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगायी गयी दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का किया समापन

प्रयागराज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जितेन्द्र प्रकाश-वरिष्ठ प्रेस छायाकार के सौजन्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के गांधी कला वीथिका में लगायी गयी दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने समापन किया। उसके पूर्व उन्होंने मेले में के दौरान ली गई तस्वीरों को देखा और विशेष तौर पर रेलवे के चित्रों को सराहा । फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत कहा कि फोटोग्राफी केवल तस्वीर खींचने की कला नहीं है, बल्कि यह समाज का आईना है। एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा महत्व रखती है महाकुम्भ की यात्रा में रेलवे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । मेले के दौरान जो महत्वपूर्ण पड़ाव एवं महाकुम्भ से सम्बंधित बिंदु थे, अमृत स्नान पर्वो के साथ प्रमुख स्थलों, रेलवे स्टेशनों, साधु-संतो से लेकर आस्था और उत्साह से जुड़े अनेक दृश्य, फोटोग्राफी के माध्यम से संकलित किया गया है। विशिष्ठ अतिथि संजय गुप्ता, महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि छायाचित प्रदर्शिनी देख कर महा कुंभ की याद ताजा हो गई l कुंभ के हर पहलू को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। धन्यवाद ज्ञापन मोहित पाण्डे ने किया टच कार्यक्रम का संचालन सी ए अनिल गुप्ता ने किया l प्रदर्शनी के संयोजक सीए अनिल गुप्ता सहित, विकाश सिंह, वीरेंद्र प्रकाश, अमित मालवीय वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, अवधेश मिश्रा, अमरदीप शर्मा , मणि मोहन त्रिपाठी, राजीव मिश्रा, शिखा खन्ना, रजत शर्मा ,राजन मिश्रा, अन्य लोग उपस्थित रहे।
