तीज पर महिलाओं पर चढ़ा पीएम मोदी का जादू, पिया के साथ हांथों पर रचाई मोदी नाम की मेहंदी

प्रयागराज. कुम्भ नगरी प्रयागराज से चौकाने वाली खबर सामने आई है.मोदी को समाज सेवी महिला ने श्री कृष्ण का अवतार बताते हुए अपने हांथों में मोदी नाम की मेहंदी रचाई, सामाजिक सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुकी रश्मि शुक्ला ने पीएम मोदी हो हर महिला का रक्षक बताते हुए विगत कई वर्षों से उनके नाम की मेहंदी लगवा रही हैं. इस वर्ष भी रश्मि ने बड़ी ख़ुशी के साथ अपने एक हाँथ में पति और दूसरे हाँथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की मेहंदी लगवाई.रश्मि शुक्ला के मेहंदी वाले हांथों की चर्चा तीर्थ राज प्रयागराज में हर जगह हो रही है.
