लायंस क्लब पावन गंगा ने मनाया तीज महोत्सव,लायन सुनीता टंडन को तीज क्वीन चुना गया

प्रयागराज लायंस क्लब पावन गंगा का तीज महोत्सव का कार्यक्रम सिविल लाइंस में धूमधाम से मनाया. जिसमें क्लब की महिलाओं द्वारा कजरी, नृत्य,नाटिका एवं सामूहिक डांस और कैटवॉक की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में लायन सुनीता टंडन को तीज क्वीन चुना गया।
अंत में अध्यक्ष लायन संजय चड्ढा एवं क्लब की प्रथम महिला लायन मीनू चड्ढा ने सभी क्लब महिलाओं को सरगी का उपहार भेंट किया।
