“विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की टीम मिली सुप्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता मनोज सिंह टाइगर से”

प्रयागराज.संगम की पावन नगरी प्रयागराज अब फिल्मी जगत की भी एक पसंद बनता जा रहा है और फिल्म जगत के फिल्म निर्देशक प्रयागराज में बहुत सी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं और यहां पर फिल्में बनाना पसंद कर रहे हैं। इस समय प्रयागराज में यहां एक फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसका नाम “पति पत्नी और वो” पार्ट 2, जिसमें कई मशहूर एक्टर सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और इसमें मनोज सिंह टाइगर पुलिस के रोल में नजर आएंगे जो कि एक बहुत ही अच्छे करेक्टर में दिखायी देने वाले हैं।
मनोज सिंह टाइगर को लोग बताशा चाचा के नाम से जानते हैं, भोजपुरी जगत के यह एक जाने – माने अभिनेता है। इस समय प्रयागराज में फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि ये मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी हैं और इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्रयागराज से प्राप्त की है। प्रयागराज से इनका जुड़ाव बहुत पुराना रहा है। शिक्षा के साथ-साथ रंगमंच से जुड़कर इन्होंने अभिनय क्षेत्र में अनुभव प्राप्त किया। इन्होंने कहा कि मेरा साहित्य से जुड़ाव बहुत पुराना रहा है और आज एक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था “विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत” के लोगों से मुलाकात हुई; जो कि इन क्षेत्रों में बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं।
मिलने वालों में
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राहुल शुक्ल साहिल
प्रदेश अध्यक्ष साकिब सिद्धिकी बादल
जिला कार्यवाहक दीप किशन कनौजिया, सरजीत गौतम, मिथलेश विश्वकर्मा शामिल रहे
