पीएसवाय उत्कृष्टता समारोह में 98 प्रतिभाओं का सम्मान, नेताओं ने शिक्षा को बताया राष्ट्र निर्माण का आधार

रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
जबलपुर।
पीएसवाय राष्ट्रीय शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उत्कृष्टता समारोह का भव्य आयोजन पंडित लज्जाशंकर उच्चतर.मा. मॉडल स्कूल जबलपुर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी, परिषद संचालक डॉ. एस.के. मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रशेखर पटेल मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि “आज के बच्चे ही कल के भारत के निर्माता हैं। शिक्षा केवल अंकों की प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और समाजसेवा का मार्ग है। जबलपुर सदैव से विद्या और संस्कृति की भूमि रही है और यहाँ के विद्यार्थी निरंतर अपनी पहचान बना रहे हैं।”
विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि “युवा पीढ़ी को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यह सम्मान केवल प्रमाणपत्र नहीं बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।”
समारोह में 58 स्कूलों के 98 विद्यार्थियों को पदक, प्रशस्ति पत्र और 3000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय नरसिंहपुर, सेंट थॉमस स्कूल जबलपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल जबलपुर, केंद्रीय विद्यालय सिवनी सहित कई संस्थान शामिल रहे।
