Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2025, सम्पन्न,मध्य प्रदेश के आर्यन गौर ने प्रथम पुरुस्कार जीता

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2025, सम्पन्न,मध्य प्रदेश के आर्यन गौर ने प्रथम पुरुस्कार जीता

प्रयागराज.क्रीड़ा भारती का अभिनव उपक्रम क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2025 सम्पन्न हुई। भारत में क्रीड़ा संस्कृति निर्माण हो, अधिक से अधिक युवा खेल से जुड़े, इस उद्देश्य से क्रीड़ा भारती 1992 से काम कर रही है और प्रति वर्ष एक ऑनलाइन परीक्षा भी लेती है। ओपन बुक स्वरूप की यह परीक्षा चुनौतीपूर्ण तो है ही, साथ में मजेदार भी है। पूरा परिवार साथ बैठकर, या मित्रोंके साथ मिलकर परीक्षा देना इस परीक्षा का अलग ही वैशिष्ट्य है।

2025 की क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा कल 14 सितंबर को सम्पन्न हुई। पूरे भारत के सभी प्रांतोसे और 626 जिलों से 2,28,998 युवक युवतियों ने सहभागिता दी। जिसमे सर्वाधिक 32,000 युवाओं का सहभाग पश्चिम महाराष्ट्र से रहा। शहरों से सहभाग में जोधपुर 14,214 और पुणे 14,191 सबसे आगे रहे।

आज इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा एक ऑनलाइन कार्यक्रम में, क्रीड़ा भारती के मा अध्यक्ष श्री गोपालजी सैनीजी, मा कार्याध्यक्ष श्री चैतन्य कुमार काश्यपजी, मा महामंत्री श्री राज चौधरीजी, मा संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकरजी, और नियामक मंडल सदस्य श्री विजय पुरंदरेजी की उपस्थिति में की गई। प्रथम 3 पुरस्कार प्राप्त परीक्षार्थी भी कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित रहे तथा उन्होंने बड़े उत्साह से अपने अनुभव शेयर किए। इस कार्यक्रम में, परीक्षा के तांत्रिक सलाहकार ओपाइन ग्रुप के आनंद कोल्हारकर और अक्षय गवाडिया का विशेष सत्कार किया गया।

श्री राज जी चौधरी ने परीक्षा की पार्श्वभूमी तथा क्रीड़ा भारती की भूमिका विशद की और श्री काश्यपजी, श्री सैनीजी, श्री प्रसादजी ने पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन किया तथा अगले वर्ष अधिक से अधिक सहभागिता की अपील देश के युवाओं को की। परीक्षा संयोजक श्री विजय राजपूत ने सूत्र संचालन किया।

अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार प्रात सहभागी इस प्रकार रहे।

1. प्रथम पुरस्कार, रु 1लाख – आर्यन गौर मध्यप्रदेश

2. द्वितीय पुरस्कार, रु 50 हजार के 2

देव अलग – उत्तरप्रदेश
यशराजसिंह राजपूत – गुजरात

3. तृतीय पुरस्कार, रु 25 हजार के 6

भावना सिंघवी – मध्यप्रदेश
आयुष राज – उत्तराखंड
वंश गुप्ता – उत्तरप्रदेश
कशिश राणा – उत्तरप्रदेश
ओवी शिंदे – महाराष्ट्र
साक्षी कांबले- महाराष्ट्र
और देश के 11 क्षेत्र में क्षेत्र का पुरस्कार 11 हजार प्रत्येक को दिया जाएगा।

काशी प्रांत से 12 जिलों में इस प्रतियोगिता में कुल 1987 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया और काशी प्रांत से विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल कौशांबी के आशुतोष जायसवाल ने 47 अंक प्राप्त करके प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मेयो हॉल, प्रयागराज के अनुराग सिंह ने द्वितीय और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल कौशांबी के लकी प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *