समाज विकास मंच की ओर से रोजगार मेले का हुआ आयोजन

मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं
भदोही: समाज विकास मंच और जिला सेवायोजन के संयुक्त प्रयास से गिरजा प्रसाद द्विवेदी पी.जी. कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 75 प्रतिशत का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ।
मुख्य अतिथि का आशीर्वाद
मुख्य अतिथि चमन सिंह चावड़ा, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया। इसके अलावा, थानाध्यक्ष कोइरौना और अजीत कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, ने भी चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें ऑफर लेटर दिए।
अभिषेक पाण्डेय की सराहना
इस खास अवसर पर समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने वर्चुअल माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।” मंच के अध्यक्ष के इस विचार को लेकर लोगों ने उनकी सराहना की।
आयोजन में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति
इस आयोजन में लव मिश्रा, राजन शुक्ला, सूरज, सोम, सचिन, रोहित सहित अन्य क्षेत्रवासी भी मौजूद थे. उन्होंने ने अभिषेक पाण्डेय के इस विचार को लेकर सराहना की.
