*रानी रेवती देवी कॉलेज में एआईएफटीपी द्वारा स्कूल बैग का वितरण किया गया*
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर ,प्रयागराज के संगीताचार्य मनोज गुप्ता की सूचनानुसार प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे की अध्यक्षता में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स ,मुंबई (एआईएफटीपी) की सोशल रिस्पांसिबिलिटी कमेटी नार्थ जोन प्रयागराज की तरफ से लगभग 103 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया l
मुख्य अतिथि के रूप में सेल्स टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार एवं उक्त कमेटी के सदस्यों नीना कुमार , राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा, अधिवक्ता अजय यादव एवं पवन मिश्रा तथा प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया l
कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह संस्था समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती है आज का यह कार्यक्रम इसी कड़ी में आयोजित किया गया l उन्होंने बताया कि यह संस्था जम्मू एंड कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ बी.पी. सर्राफ की स्मृति में समय-समय पर यह आयोजन करती रहती है l
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग प्रदान करने वालों में रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी ,शिव नारायण सिंह, कामाख्या प्रसाद दुबे, आनंद कुमार, दिनेश कुमार शुक्ला, वकील प्रसाद, शशि कपूर गुप्ता, रिचा गोस्वामी, पायल जायसवाल, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक शर्मा, सत्य प्रकाश पांडे तथा प्रवीण कुमार तिवारी सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं शामिल रहे l