सी एम पी डिग्री कॉलेज में आयोजित राजभाषा हिंदी पखवाड़ा’ कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज l सी एम पी डिग्री कॉलेज हिंदी विभाग प्रयागराज के द्वारा
‘राजभाषा हिंदी पखवाड़ा’ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, नई दिल्ली थे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रो संतोष भदौरिया कर रहे थे।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत प्रो सरोज सिंह एवं प्रो आभा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं का स्वागत वक्तव्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रो सरोज सिंह ने प्रस्तुत किया।
अपने वक्तव्य में हरेंद्र प्रताप सिंह ने ‘हिंदी में रोजगार एवं हिंदी पखवाड़े की प्रासंगिकता’ विषय पर अपना वक्तव्य दिया ।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने हिंदी अधिकारी, अनुवादक, सहायक अनुवादक के चयन प्रक्रिया और उनसे संबंधित विविध रोजगार के प्रकार पर बात की।
उन्होंने बताया कि हिंदी में आज के समय में रोजगार के विविध अवसर मौजूद है जिसके लिए हिंदी के प्रति अपने लगाव को रोजगार के लिए मोड़ना होगा ।
प्रो संतोष भदौरिया ने हिंदी भाषा के संदर्भ में बताया कि हिंदी को बचाने जैसा मामला है ही नहीं । वह अपने गति से आगे बढ़ रही है और उसका रूप निरंतर विकसित होता आ रहा है।उन्होंने हिंदी में गंभीर शोध की मांग को रेखांकित किया और बताया कि इस संदर्भ में और मेहनत से काम किए जाने की जरूरत है ।
फ्रांचेस्का आरसीनी और एलीशन बुश के किए काम का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी बात रखी ।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. गणेशन मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े के अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिता के पुरस्कार घोषित किए गए ।
आशुभाषण प्रतियोगिता में शालिनी अग्निहोली- प्रथम, विशाल कुमार राज ने द्वितीय, सुशांत वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में हर्षिता श्रीवास्तव पहला आदर्श यादव दूसरा जबकि मोहित राय मिश्रा एवं सुशांत वर्मा-तीसरा स्थान पर रहे।
काव्य-पाठ में अनुराग पटेल ने पहला हर्षिता श्रीवास्तव ने दूसरा गुलशन अवस्थी ने तीसरा
स्थान प्राप्त किया ।
लोकगीत में अतुल ने पहला हर्षिता ने दूसरा तथा नीलम कुशवाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन में सृष्टि प्रयाग ने पहला अमिता ने दूसरा नीलम कुशवाहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके अलावा विविध आयोजनों में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले यथा तनु निषाद,श्रेया गुप्ता, बिनीता गौड़,काजल, नैतिक, श्रेया मिश्रा, जनमेजय मालवीय, प्रतिभा सिंह प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
हिन्दी विवाद का नहीं, वाद का विषय है’ पर नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो सरोज सिंह प्रो आभा त्रिपाठी प्रो दीनानाथ , प्रो एस पी सिंह के अलावा डॉ रंजीत सिंह, डॉ.प्रेमशंकर डॉ रामानुज यादव, डॉ पूजा गौड़, डॉ प्रियंका गौड़, डॉ भारती कोरी, डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ पवन , डॉ अखिलेश यादव के अलावा विभाग के शोधार्थी एवं छात्र मौजूद थे।
