Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

डेंगू से बचाव हेतु युवा चेतना शक्ति की संगोष्ठी, डॉ. राहुल शुक्ला ‘साहिल’ ने दी महत्वपूर्ण जानकारी”

डेंगू से बचाव हेतु युवा चेतना शक्ति की संगोष्ठी, डॉ. राहुल शुक्ला ‘साहिल’ ने दी महत्वपूर्ण जानकारी”

डेंगू: सावधानी और जागरूकता ही सुरक्षा की कुंजी

प्रयागराज, युवा चेतना शक्ति के मुख्य कार्यालय, मामा भांजे पर आयोजित हुई डेंगू से सावधानी और जागरूकता की संगोष्ठी, जिसमें युवा चेतना शक्ति अध्यक्ष संध्या कनौजिया ‘श्रीजी’ ने कहा, कि बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के मरीज लगातार पाए जा रहे हैं। यह बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है और यदि समय पर पहचान व उपचार न मिले तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। डेंगू की पहचान और जाँच डेंगू के प्रमुख लक्षणों में अचानक तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, हड्डी तोड़ने जैसा दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते और प्लेटलेट्स की कमी प्रमुख हैं।
मुख्य अतिथि. डॉ. राहुल शुक्ल ‘साहिल’ (होम्योपैथिक विशेषज्ञ,) ने बताया कि डेंगू रोगियों को यूपेटोरियम परफॉलीटम, ब्रायोनिया, रस टॉक्स, केरिका पेपया Q, टीनोस्पोरा कार्डिफोलिया Q, क्रोटेलस हॉरिडीस, चाइना ऑफ जैसी दवाएँ लाभ देती हैं। ये बुखार, शरीर दर्द और प्लेटलेट्स की कमी जैसी समस्याओं में सहायक होती हैं।ये दवाइयां विशेषज्ञ होम्योपैथिक (आयुष) चिकित्सक के परामर्श से ले ताकि दवा का डोज और मात्रा उचित लाभ दें।

प्लेटलेट्स बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय
पपीते की पत्तियों का रस गिलोय का सेवन अनार, चुकंदर, मौसमी, कीवी जैसे फल, नारियल पानी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन पर्याप्त आराम और मानसिक शांति विश्व जनचेतना ट्रस्ट, भारत की
जिला सचिव अन्नु विश्वकर्मा ने कहा कि बचाव ही सबसे बड़ा उपाय घर व आसपास पानी जमा न होने दें। पानी की टंकी, कुलर, गमलों की नियमित सफाई करें। मच्छरदानी, रिपेलेंट और जाली का प्रयोग करें। बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनाएँ। हाथ पैर और खुले स्थान पर शरीर में नीम का तेल लगाएं। रोगी को तरल पदार्थ अधिक दें सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक प्रयास
विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की युवा चेतना शक्ति शाखा द्वारा डेंगू रोकथाम के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्ष संध्या कनौजिया ‘श्रीजी’ और प्रदेश अध्यक्ष साकिब सिद्दीकी ‘बादल’ सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में डॉ. राहुल शुक्ल ‘साहिल’ ने डेंगू की रोकथाम,के लिए होम्योपैथिक दवा की किट संगोष्ठी में सभी को दिया गया, इस दौरान अंजलि पाल, खुशबू शर्मा, दीप किशन कनौजिया, कान्ति प्रभा शुक्ला सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया कि मोहल्लों, स्कूलों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर डेंगू की रोकथाम की जाएगी। साथ ही निशुल्क होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जायेगा।

हमारा संकल्प होना चाहिए – “डेंगू रोकें, जीवन बचाये,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *