Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

बाजे-गाजे ध्वज पताका आकर्षक चौकियों संग निकली पजावा रामलीला कमेटी की राम बारात

बाजे-गाजे ध्वज पताका आकर्षक चौकियों संग निकली पजावा रामलीला कमेटी की राम बारात

 

प्रयागराज परंपरा 1801 में शुरुआत हुई बाबा हाथीराम अपने कंधों पर राम सीता और लक्ष्मण को अतरसुइया रामलीला मैदान तक ले जाते थे वहां पर रामलीला का मंचन होता था समय बितता गया चौकी पर राम और सीता लक्ष्मण को सजाकर कहार लेकर चलने लगे अब तो हाईटेक का जमाना हो गया l पजावा रामलीला कमेटी की राम बारात निकाली गई ढोल ताशा पार्टी बैंड पार्टी पाइप बैंड पार्टी डीजे आकर्षित रोड लाइट और दर्जनों चौकिया निकली गई । भगवान राम और लक्ष्मण की पूजा अर्चना और आरती की गई भगवान राम और लक्ष्मणको विशाल रथ पर विराजमान किया गया फिर विशाल रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकल पड़े।

आगे आगे हनुमान जी चल रहे थे ढोल ताशा पार्टी डीजे वाले व चौकिया अपने प्रदर्शन से भक्तों को भाव विभोर कर रहे थे। भगवान राम का दरबार विष्णु लोक सीता का स्वयंवर सीता विवाह मां काली राधा कृष्ण जैसी दर्जनों झांकियां निकाली गई भगवान राम और लक्ष्मण का दर्शन करके भक्त भावुक होकर जय सियाराम का जयकारे लगाते हैं और उनके चरणों में फूल अर्पित करते है हाथ जोड़कर नमन करते हैं भक्ति गीत खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा सुबह शाम राम राम किए जा राम जी कि निकली सवारी राम जी कि लीला न्यारी हनुमान जी का रूप धारण करे हुए कलाकार ने अपने कला से भक्तों का मन मोह लिया दर्शकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
कई जगह पर पदाधिकारीगण का स्वागत अभिनंदन किया गया जॉनसेन गंज चौक घंटाघर पर स्वागत अभिनंदन किया गया पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी अनुप केसरवानी विजय चौरसिया अजय चौरसिया गौरी शंकर वर्मा अकरम शगुनआदि व्यापारियों ने माला पहनकर स्वागत किया पदाधिकारीगण में मोहन जी टंडन पुजारी गोपाल दास राम जी केसरवानी गिरी शंकर प्रभाकर संदीप गुप्ता आदित्य नारायण आदि लोग शामिल थे। शोभा यात्रा इतनी बड़ी थी कि जॉनसेन गंज से शुरू होकर जीरो रोड मानसरोवर बताशा मंडी तक पहुंच गई थी ।
कोतवाली क्षेत्र के एसीपी रवि कुमार गुप्ता कोतवाली इंचार्ज संजय राय शाहगंज थाने के कपिल कुमार चहल अतर सूईया थाने के इंचार्ज बहादुरगंज चौकी इंचार्जव समस्त चौकी के पुलिस पुलिस के जवानो ने राम बारात को सफलतापूर्वक रामलीला मैदान तक पहुंचने में अपने दायित्व निभाया। मो०आमिर सिविल सिविल पीस कमेटी सिविल डिफेंस व स्थानीय लोग ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *