Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

36 वें राष्ट्रीय रामायण मेला की सकुशलता हेतु किया गया माँ गंगा की महाआरती व पूजन

36 वें राष्ट्रीय रामायण मेला की सकुशलता हेतु किया गया माँ गंगा की महाआरती व पूजन


श्रृंग्वेरपुर प्रयागराज,श्रीराम के बालसखा निषादराज गुह्य के मूल वंशज वर्तमान श्रृंग्वेरपुर महाराज डॉ० बी.के.कश्यप ‘निषाद’ ने सपरिवार राष्ट्र, समाज व राष्ट्रीय रामायण मेला के हितार्थ व सकुशलता हेतु माँ गंगा की भव्य महाआरती व पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्रृंग्वेरपुर स्थित रामघाट पर किया।
उक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम में श्रृंग्वेरपुर पीठाधीश्वर
नारायणा चार्य शांडिल्य जी महाराज,श्री श्री 1008 रामचौरा, हनुमान गढ़ी,श्रृंग्वेरपुर पीठाधीश्वर पूज्य कमल दास जी महाराज सहित क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, उपजिलाधिकारी सोरांव योगेन्द्र सिंह, तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी,राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय,उपाध्यक्ष सियाराम सरोज, महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी,संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी लीलाधर शुक्ला,थाना नवाबगंज अतिरिक्त प्रभारी गणेश तिवारी,आनन्द पाण्डेय, श्रृंग्वेरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा सहित स्थानीय निवासियों सहित विभिन्न विभागों से सरकारी अधिकारियों की महनीय उपस्थिति रहीं हैं।

उक्त अवसर पर डॉ कश्यप ने बताया 36 वां राष्ट्रीय रामायण मेला निर्विघ्नं रूप से संपन्न हो इस हेतु माँ गंगा की स्तुति कर प्रार्थना की गयी है कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को आमंत्रित भी किया गया।
गंगा महाआरती कार्यक्रम में अनुज विश्वकर्मा, अतुल त्रिपाठी सहित निषाद समाज के लोग भारी संख्या में सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *