माघ मेला के साथ प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग

उजाला शिखर
प्रयागराज।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रयागराज मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल से भेंट कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का उद्देश्य प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देना और माघ मेले के अवसर पर संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को केवल स्नान तक सीमित न रखकर उन्हें शहर के अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों की ओर भी आकर्षित करना रहा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज विश्व स्तर पर धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान रखता है। माघ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, किंतु अधिकांश स्नान कर तुरंत लौट जाते हैं। यदि उन्हें ठहरने और भ्रमण के लिए प्रेरित करने वाली योजनाएँ और प्रचार अभियान चलाए जाएँ तो प्रयागराज में पर्यटन और व्यापार दोनों को नई गति मिल सकती है।
ज्ञापन में प्रमुख मांग रखी गई कि प्रयागराज से देश के बड़े शहरों के लिए नियमित और पर्याप्त फ्लाइट सेवाएं बढ़ाई जाएं, ताकि तीर्थयात्री और पर्यटक सुगमता से आ-जा सकें। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हवाई अड्डे पर आकर्षक होर्डिंग्स लगाए जाएं जिनमें प्रयागराज के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का विवरण हो। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक समय रुकने और शहर को गहराई से जानने की प्रेरणा मिले।
सुझाव :
1. फ्लाइट सेवाओं में वृद्धि – प्रयागराज से देश के प्रमुख नगरों के लिए नियमित और पर्याप्त उड़ानें उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को यात्रा सुविधा मिल सके।
2. प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स – शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे और मुख्य चौराहों पर प्रयागराज के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित आकर्षक होर्डिंग्स लगाए जाएँ।
3. सोशल मीडिया एवं इंटरनेट प्रचार – पर्यटन विभाग द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और इंटरनेट माध्यमों के जरिए प्रयागराज के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
व्यापार मंडल ने कहा कि इन प्रयासों से न केवल पर्यटन में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट, परिवहन, हस्तशिल्प, दुकानदारों और संपूर्ण व्यापार को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। संस्था ने विश्वास जताया कि आयुक्त सौम्या अग्रवाल जी के मार्गदर्शन और सक्रिय प्रयासों से प्रयागराज पर्यटन की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे: योगेश गोयल (महानगर अध्यक्ष), नवीन अग्रवाल (वरिष्ठ महामंत्री), राजकुमार केसरीवानी (जिला अध्यक्ष), अभिषेक केसरीवानी (महामंत्री), पियूष पांडेय (महामंत्री), रोशनी अग्रवाल (महिला जिला अध्यक्ष), मनोरमा गोस्वामी (महिला महानगर अध्यक्ष), अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जायसवाल, नवीन सिंह, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल एवं अंशुल अग्रवाल।
