Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

विनायक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: सांस व दमा रोग पर विशेष ध्यान

Ujala Live

विनायक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: सांस व दमा रोग पर विशेष ध्यान

प्रयागराज स्थित विनायक सुपरिस्प्लिस्ट हॉस्पिटल शिविर में सांस ,दमा रोग विशेषज्ञ फिजिशियन एमडी0, पुलमोनोलॉजिस्ट डॉ0. वैभव कृष्ण एवं डॉ0 हंसिका श्रीवास्तव बाल्य रोग विशेषज्ञ ने चिकित्सा कैंप व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कैम्प में दमा और सांस के मरीजों की निशुल्क जांच कर उनका उपचार किया। इस दौरान मरीजों के एक्सरे, ईसीजी, आरसीटी, ब्लड जांच, बीपी शुगर व अन्य जांच कर उन्हें उपचार दिया गया।

इस निःशुल्क शिविर में प्रयागराज मंडल से आये 193 मरीजों का निःशुल्क इलाज दवा, जांच एवं अन्य सेवाएं देकर सम्पन किया । शिविर में स्पायरोमेट्री द्वारा फेफड़ों की क्षमता आंकी गई डॉ. वैभव कृष्ण ने बताया कि हवा में धूल के कण और अन्य गंदगी काफी बढ़ गयी है। ऐसे में सांस के मरीजों में सांस फूलने,अस्थमा और दमा के बिगड़ने और एलर्जी की समस्या हो रही है। मौसम में हो रहे बदलाव और घरों में धूम्रपान की वजह से दमा के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। ऐसे मरीजों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए—धूल, ठंड और धुएं से बचना जरूरी है।
कैम्प का उद्देश्य यहा के लोगों को इन बीमारियों के बारे में समय रहते अवेयर करना है। वही डॉ हंसिका श्रीवास्तव बाल्य रोग विशेषज्ञ ने कहा कि बच्चों में दमा के बढ़ने का मुख्य कारण घर के अंदर खेलने की प्रवृत्ति है। इससे बच्चे में लगातार धूल का नाक में आना-जाना दरिया कारपेट के द्वारा या जो रोएं वाले मुलायम खिलौने होते हैं उससे भी एलर्जी के कारण दमा बच्चों में हो जाती है। स्वास्थ्य जांच के दौरान यह देखा गया कि कई बच्चों को सांस लेने में परेशानी और जल्दी थकान जैसी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने सलाह दी कि अगर घर में किसी को खांसी-जुखाम या संक्रमण है तो वे बच्चों से दूरी बनाए रखें और मास्क पहनें, ताकि संक्रमण न फैले।

ऐसी समस्याओं से घर मे रहते हुये कैसे बचाव किया जाए आये हुए मरीजों को इसको बचाव की अधिक जानकारी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें