Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

मदद फाउंडेशन ला रहा है जरूरतमंदों के लिए विशेष ‘दीवाली किट’

Ujala Live

मदद फाउंडेशन ला रहा है जरूरतमंदों के लिए विशेष ‘दीवाली किट’


प्रयागराज, दीवाली, जो प्रकाश और खुशियों का पर्व है, उसे हर घर तक पहुंचाने के लिए मदद फाउंडेशन एक बार फिर अपनी नेक पहल के साथ सामने आया है। फाउंडेशन का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों की दीवाली को रौनकमय बनाना है, जो आर्थिक तंगी के कारण इस त्योहार की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए फाउंडेशन जरूरतमंद परिवारों को विशेष ‘दीवाली किट’ वितरित करेगा, ताकि उनके घरों में भी दीवाली का उत्साह और उमंग छा जाए।

जरूरतमंदों की पहचान में जुटी फाउंडेशन की टीम

मदद फाउंडेशन की समर्पित टीम वर्तमान में उन परिवारों की पहचान करने में युद्धस्तर पर जुटी है, जो आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण दीवाली का पर्व पूर्ण उत्साह के साथ नहीं मना पाते। फाउंडेशन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सहायता सही और सबसे अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।

फाउंडेशन के संस्थापक, मंगला प्रसाद तिवारी ने इस पहल के बारे में बताया, “हमारा ध्येय है कि कोई भी परिवार दीवाली की खुशियों से वंचित न रहे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हमारी टीम पहले जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित करती है और फिर उन्हें दीवाली किट वितरित की जाती है। हम चाहते हैं कि हर घर में दीवाली की रौशनी और खुशियां बिखरें।”

दिवाली किट में शामिल सामग्री

मदद फाउंडेशन द्वारा वितरित की जाने वाली दीवाली किट में त्योहार और दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित सामग्री शामिल की गई है:

– श्री लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति

– लड्डू (500 ग्राम)

– लाई (1 किलो)

– खाद्य तेल (1 लीटर)

– माचिस (1 बंडल)

– धूप बत्ती (1 बंडल)

– आलू (5 किलो)

– चावल (5 किलो)

– दाल (1 किलो)

– मसाला (1 पैकेट)

– नमक (1 किलो)

 

तीन वर्षों से निरंतर सेवा का सफर

मदद फाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से सामाजिक सेवा में सक्रिय है। फाउंडेशन का ‘रविवार की रसोई’ अभियान प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन, पानी, दवाइयां, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य करता है। दीवाली किट वितरण इस सेवा भावना का एक विस्तार है, जो जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करता है।

समाज से सहयोग की अपील

इस पुनीत कार्य को और विस्तृत करने के लिए मदद फाउंडेशन ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है। फाउंडेशन के अनुसार, इस अभियान को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहयोग और सामग्री दान दोनों की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति फाउंडेशन से संपर्क कर इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

मदद फाउंडेशन का दृढ़ विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों से हर घर में दीवाली की रोशनी और खुशियां फैलाई जा सकती हैं। इस अभियान से न केवल जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आएगी, बल्कि उनकी दीवाली भी अविस्मरणीय बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें