Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025: नवाचार से समृद्धि तक का सफर

Ujala Live

विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025: नवाचार से समृद्धि तक का सफर

“जहां सोच है नई, वहां होता है विकास अविराम।”

आज, 13 अक्टूबर 2025 को सेंट जोसफ कॉलेज प्रयागराज में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें नवाचार, सहयोग और विकसित भारत के भविष्य की कल्पना के लिए देश के प्रखर युवाओं ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम UPERA के मार्गदर्शन में, EduMinOfIndia एवं AIMtoinnovate के समर्थन से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, हमारे सम्मानित प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि श्री हर्ष वर्धन बाजपाई जी को उनके अतुलनीय योगदान और नेतृत्व के लिए एक स्मृति चिन्ह (मुमेंटो) प्रदान किया गया। यह मुमेंटो उनके समर्पण और प्रेरणादायक सेवा का प्रतीक है।इसके प्रतिदान स्वरूप, श्री एस. बी. राय द्वारा हमारे प्रधानाचार्य को भी एक स्मृति चिन्ह देकर उनके उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।इस सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया एवं यह दर्शाता है कि इस प्रकार के सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों में पारस्परिक सम्मान और सहयोग का कितना महत्व होता है।

कार्यक्रम के उद्देश्य:
1. प्रतिभागियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु नवाचारी विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना।
2. तकनीकी कौशल का विकास और समुदाय के प्रति सहभागिता को बढ़ावा देना।
3. समस्या समाधान, सीखने तथा विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच प्रदान करना, जिससे युवा मस्तिष्क राष्ट्रीय प्रगति के लिए कार्यरत हों।

मुख्य विषय:
. रचनात्मकता और नवाचार: छात्र अपनी क्रिएटिव सोच और तकनीकी क्षमताओं के माध्यम से भारत के विकास में योगदान देने वाले प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत कर रहे हैं।

. टेक्नोलॉजी का उपयोग: युवाओं द्वारा विकसित तकनीकी समाधानों का प्रदर्शनी और मूल्यांकन किया गया, जिससे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें