Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

वार्षिक इंटर हाउस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 2025 हुई आयोजित

वार्षिक इंटर हाउस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 2025 हुई आयोजित

 

ऐसे आगे बढ़ो, जैसे तुम सिर्फ जीतने का ही इंतजार कर रहे हो
-अज्ञात 

प्रयागराज सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज में छात्रों के लिए वार्षिक इंटर हाउस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह दौड़ कुल 5 किलोमीटर की रही जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का मार्ग संत जोसेफ कॉलेज से चंद्रशेखर आजाद पार्क होते हुए पुनः संत जोसेफ कॉलेज था । इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग के सभी छात्रों ने अपनी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पालन करते हुवे कठिन परिश्रम से इस दौड़ को पूण किया ।

इस प्रतियोगिता में कुल 7 चौकियां थी , जिसमें पहली चौकी पर श्री अंकुर अरोरा , श्री हर्षित ग्लाडवीन और श्री अमित मेहरोत्रा , दूसरी चौकी पर श्री अजीत एंथनी और श्री दिलीप चार्लस पास्कल , तीसरी चौकी पर श्री दीपेश सेबास्टियन और श्री समर चैटर्जी, चौथी चौकी पर श्री संतोष कुमार यादव और श्री वेन गार्डनर , पाँचवी चौकी पर श्री निरथ दरबारी और श्री अंकित टंडन , छठी चौकी पर शरीब राजू सोलोमन और सातवीं चौकी पर श्री मार्टिन लेनस मौजूद रहे ।

मार्शल में श्री सौभाग्य कुमार नायक , श्री अभिषेक महेंद्र ,श्री उत्कर्ष कुमार शर्मा , श्री डैनी इक्का , और श्री डेनियल थॉमस मौजूद रहे ।

टाइम कीपर में श्रीमती प्रतिभा शुक्ला , श्री अजहर उस्मानी, सुश्री पूनम सिंह और श्री प्रतीक हेमराजनी मौजूद रहे । इन सभी के समर्पण एवं कठिन परिश्रम से ही यह प्रतियोगिता संपन्न हो पाई ।

इस प्रतियोगिता के जज, हेडमास्टर मेलविन पेस, मिडिल स्कूल प्रशासक रेव० फादर ग्लाडविन फर्नांडिस, एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटर श्री ए० मगावन , मुख्य समन्वयक श्री ज्योति दुबे, खेल समन्वयक श्री एम० एस० रफीक और मिडिल स्कूल समन्वयक डॉक० अपर्णा रंजन थे।

प्रतियोगिता में सभी धावकों में बहुत उत्साह एवं जोश देखने को मिला । सिनियर वर्ग में गोल्ड हाउस के युवराज गुप्ता ने प्रथम स्थान, ग्रीन हाउस के अयान अहमद ने द्वितीय स्थान और रेड हाउस के अमार खुशहाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में रेड हाउस के अभिनव सोमवंशी ने प्रथम स्थान , ग्रीन हाउस के अफ़ान हसन द्वितीय स्थान और रेड हाउस के यूसुफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में सीनियर वर्ग में रेड हाउस और जूनियर वर्ग में ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त fकया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *