राम दूत संकट मोचन पवन पुत्र हनुमान भक्तों के सभी कष्ट क्षण भर में दूर करते हैं –देवेन्द्र प्रताप सिंह जी चन्देल

प्रयागराज
तीर्थराज प्रयाग के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बरगदघाट मीरापुर में हनुमान समिति बरगदघाट में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पुनीत बेला पर दिव्य समारोह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हनुमान समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ने युग दृष्टा राम दूत संकटमोचन हनुमान जी को सभी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। हनुमान समिति के महामंत्री श्री मालवीय जी ने आये हुए सभी भक्तों का मंदिर समिति की ओर से अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर प्रयागराज के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भजन संध्या में भव्य भजन एवं वाद्ययंत्रों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय अभिषेक ठाकुर,भोले मालवीय, कृष्ण कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बढ़ी संख्या में श्रद्धालु बुद्धिजीवी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
