Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

“आजादी का अमृत महोत्सव” के जश्न मे सरदार पतविंदर सिंह देशभक्ति रंग में 

“आजादी का अमृत महोत्सव” के जश्न मे सरदार पतविंदर सिंह देशभक्ति रंग में

तिरंगी दास्तान व देशभक्ति स्लोगन वाली टी शर्ट

नैनी प्रयागराज /भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं हमें इसे विशेष तरीके से मनाना है आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्साह का माहौल जगाते हुए हमें जन-जन का उत्सव बनाना है इसके लिए समाज के हर वर्ग,हर तबके को जोड़ना है हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े ऐसी हमारी कोशिश हो दिवाली पर्व की तरह स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए झंडा फहरातें समय पूरी सावधानी रखें, हर नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना हैl उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सामाजिक जनचेतना जगाते हुए जगह-जगह कहीl
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी मनाने का सरदार पतविंदर सिंह का एक अलग ढंग है अपनी टी-शर्ट को देशभक्ति के स्लोगन से सजाए हैं मसलन “एक बने- नेक बने” मिल कर रहेl
सरदार पतविंदर सिंह आजकल भ्रमण कर रहे हैं टी-शर्ट पहनकर वे जनपद के विभिन्न स्थानों को पैदल, साइकिल से चल रहे हैं सद्भावना का दीपक जलाने के लिए अपील करने वाले सरदार पतविंदर सिंह देश में फैली विभिन्न गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति गंभीर गहरी चिंता जताते हैं वे तो यहां तक मांग करते हैं कि आजादी के 75 साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से देश को तोहफा दे की “जनसंख्या नियंत्रण कानून” व नोटों पर सरदार भगत सिंह की तस्वीर छापने का विचार किया हैl बताते चलें कि सरदार पतविंदर सिंह ने आजादी के 50वी वर्षगांठ पर भी प्रयागराज की सड़कों में जोश व उत्साह के साथ मनाते हुए 22 अक्टूबर1999 को ग्रीन पार्क कानपुर पहुंचकर न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच में भी तिरंगी दास्तान व देशभक्ति स्लोगन वाली टी शर्ट पहने हुए भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 50वी जयंती का उत्सव मनाया था सरदार पतविंदर सिंह में 75वी आजादी का अमृत महोत्सव में भी वही जोश,उमंग और हर्षोल्लास देखने को मिल रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *