सेन्ट मेरीज़ कॉनवेन्ट इण्टर कॉलेज में वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

प्रयागराज सेंट मेरीज कॉन्वेन्ट इंटर कॉलेज का 159वाँ वार्षिक समारोह 01 नवम्बर, 2025 को अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय द क्वेस्ट ‘खोज’ एक ज्ञान की, सत्य की, सफलता की जो हमें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है जिसने विद्यार्थियों में निडरता, आत्मविश्वास, प्रेम एवं सौहार्द की भावना को उजागर किया।
स्कूल की प्रबंधिका आदरणीया सिस्टर सुमिता सी०जे०, आदरणीया प्रधानाचार्या सिस्टर लिसी सी०जे०, उपप्रधानाचार्या, आदरणीया सिस्टर नमिता सी०जे० की प्रार्थनाओं, उनके कुशल नेतृत्व एवं उनकी सहभागिता से इस कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद डायसिस के बिशप रेव्ह० लुइस मस्कारेन्हास, सुश्री सौम्या अग्रवाल, आई०ए०एस०, डिविजिनल कमिश्नर मुख्य अतिथि थीं। समारोह में माननीय श्री मुदित चंद्रा, आई०आर०पी०एस०, उत्तर मध्य रेलवे के मानव संसाधन प्रमुख एवं इलाहाबाद प्रान्त की कॉन्ग्रिगेशन ऑफ जीजस की प्रान्तीय सुपीरियर आदरणीय सिस्टर श्वेता सी०जे०, उ०प्र० सहायक निदेशक (वित्त) सुश्री मदलसा श्रीवास्तव और पूर्व छात्रा सुश्री ऊर्जा रहेजा भी विशिष्ट अतिथियों में शामिल थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
ईश्वर के प्रति भक्ति, कृतज्ञता एवं समर्पण को व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत मनमोहक आराधना नृत्य द्वारा हुआ। कक्षा तीन से कक्षा बारह तक की छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुति सांस्कृतिक नृत्य, समूहगान, लघुनाटिका, बैले डांस और स्कूल बैंड की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण कक्षा दस, ग्यारह एवं बारह की छात्राओं की प्रस्तुति रही। कक्षा दस की छात्राओं ने युद्ध समाप्त कर विश्वशांति की अपील करते हुए युद्ध विराम की उलटी गिनती को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारह की छात्राओं ने रूट्स टू रेडियंस द्वारा आज की भागदौड़ में युवा पीढ़ी अपने संस्कारों से दूर जा रही है इस विषय में छात्राओं ने अपनी जड़ों की ओर वापस लौटने का संदेश देते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम के अंत में कक्षा बारह की छात्राओं ने ‘द कैविनेट’ प्रस्तुत किया जो हमें एकता के सूत्र में बाँधने का संदेश दे रही है।
मुख्य अतिथि ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी उत्साह से कार्य
करने की प्रेरणा दी।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। यह वार्षिक समारोह विद्यालय परिवार के लिए एक यादगार अवसर रहा जिसमें छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान द्वारा हुआ।
