Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रधान आयकर आयुक्त, इलाहाबाद के मार्गदर्शन में टैक्स पेयर्स हब का हुआ आयोजन

प्रधान आयकर आयुक्त, इलाहाबाद के मार्गदर्शन में टैक्स पेयर्स हब का हुआ आयोजन

 

उजाला शिखर

प्रयागराज आयकर भवन, इलाहाबाद में प्रधान आयकर आयुक्त, इलाहाबाद  मानस मेहरोत्रा के मार्गदर्शन में टैक्स पेयर्स हब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि, अवकाश प्राप्त मुख्य आयकर आयुक्‍त अशोक कुमार झा, आई.आर.एस. ने की। श्री झा, जो आयकर विधेयक 2025 का मसौदा तैयार करने के लिए गठित कोर समिति के सदस्य थे, ने आयकर सभागार में उपस्थित गणमान्य लोगों के समक्ष नए आयकर अधिनियम, 2025 में किए गए परिवर्तनों के सम्बन्ध में जानकारी साझा किया। कार्यक्रम के दौरान आयकर निदेशालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रचार-1, नई दिल्ली से आयी अपर आयकर आयुक्‍त प्रतिभा चौधरी एवं शारदा मीना ने भी विभाग में हो रहे परिवर्तनों से प्रजेन्‍टेंशन के माध्यम से सभी को अवगत कराया , साथ में नई दिल्ली से आए उनके सहयोगी अधिकारी गण ने भी महत्वपूर्ण परिवर्तनों से अवगत कराया.
कार्यक्रम में आयकर आयुक्‍त अपील कौशलेंद्र तिवारी, अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, ए०के०सिंह एवं अतुल कुमार पांडे,सहायक आयकर आयुक्त एल पी बिसेन,आयकर अधिकारी अरूप कुमार मुखर्जी, नंदन सोनकर , रवि मेहता,योगेश्वर राय, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुरुषोत्तम, रविन्द्र गौड़ भगवान पटेल ,श्रीयंक आनंद नागेन्द्र यादव , आयकर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष  अतुल कुमार साहू, सचिव अरविन्द कुमार मिश्रा , बार के सदस्य गण, चार्टर्ड एकाउन्‍टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्‍ला, सचिव अभिनव कोहली एवं सदस्य गण सहित आयकर विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *