संसाधनों को कांवरियों की सेवा मे लगाएं-
सरदार पतविंदर सिंह
8
भारत माता की जय,वंदे मातरम के उद्घोष…..
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने छोटे-छोटे कांवरियों को अपने कंधे पर बैठाकर शहरवासियों से यह प्रार्थना कि भगवान ने गाड़ी-मोटर जैसे अनेक संसाधन आप सब को दिए हैं तो भक्तों की सेवा की तरफ अपने संसाधन लाएं दोनों हाथ प्रेम से जोड़कर संबोधित करते हुए कहा कि भगवा वस्त्र धारण करके जाति – पाति,धनी-निर्धन,ऊंच-नीच आदि सभी भेदभाव को तिरोहित कर दिया है जो समाज के लिए बहुत ही खुशहाली की बात है और हम सबको यह आपसी प्रेम बना कर रखना हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर कांवरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी यात्रा बहुत ही शांति, प्रेम, करुणा और स्नेह के साथ संपूर्ण करनी है जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए कि यह शिवभक्त कितने अच्छे,सुंदर,अनुशासित और सुशील है आपकी कावड़ यात्रा के प्रति श्रद्धा को देखकर जो धर्म कर्म से दूर हैं वह वापस सत्य मार्ग पर आ जाएं ऐसा आप सबको प्रयास करना हैl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के साथ मार्ग को स्वच्छ,सुंदर रखने में हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,उमाशंकर,अंजलि प्रजापति,ऋषिकेश,अनिता आदि रहेl
